क़त्ल हुआ ।
पर क़त्ल हुआ भई क़त्ल हुआ।
अन्दर से एक चीख़ उठी ,
न ध्वनि हुई , न मौन सुना,
कुछ चाहने से पहले ही ,
गला घोट के मार दिया।
चोट लगी थी , घाव हुआ ,
न लहु बहा , न कष्ट हुआ ,
एक घूंट इच्छा का पी कर ,
थूक दिया , बस थूक दिया।
मुख़ालिफ़ है परिणाम , करो जो ,
कहकर यह भयभीत किया ,
साहस को , सत्ता से मिलकर ,
चूर किया फिर धूल किया।
रात भर अश्रू के झरने से ,
तकिये को पूरा नम किया ,
न पता चला , न अज्ञात रहा ,
फिर नाम किया , बदनाम किया।
अनभिज्ञता से सोच-बूझ कर ,
ख़ुद पर ख़ुद ही वार किया ,
न दर्द हुआ, न सुन्न हुआ,
पर क़त्ल हुआ भई क़त्ल हुआ।
न शोर मचा , न ख़ून किया ,
पर क़त्ल हुआ भई क़त्ल हुआ।
अनुश्री
२९-मार्च-२०१८
She forced him away. He was confused, deeply saddened, limited in his perceptions could not able to recognize the other side of it. The radical clarity that came in absense of her made him realize that witnessing the events in the world may cause deep pain but that does not take away profound connection to source and thats what life is ..Life goes on..people come close and go away but sometimes the so called mortal wounds remains, touching us deeply, keep pinching us from inside whispering in ears "True love is eternal, unbounded, infinite". .....We can't control who comes in and who goes out of our life...
ReplyDelete